बिहार के मुजफ्फरपुर में आयकर विभाग की टीम ने तीन बड़े पान मसाला और जर्दा कारोबारियों के ठिकानों पर छा’पेमारी की है। इससे शहर के बड़े व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
मुजफ्फरपुर के कई व्यापारियों ने बुधवार को अपनी दुकानें नहीं खोलीं। आयकर विभाग की चार टीमें बुधवार सुबह करीब सात बजे तीन बड़े कारोबारियों के घर और गोदामों पर छापा मारने पहुंचीं।
इन पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला है। तीनों व्यापारी का उत्तर बिहार से नेपाल तक कारोबार फैला हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने जर्दा कारोबारी ग्रीन केसरी के केदारनाथ रोड स्थित गोदाम पर छापा मारा। इसके अलावा उनके पान मंडी वाले गोदाम पर भी छापेमारी की गई।
राज निवास के थोक कारोबारी राजेश अग्रवाल के कृष्णा टॉकीज गली स्थित घर पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। वहीं, व्यवसायी राजेश अग्रवाल के कर्मचारी प्रदीप शर्मा के माली गली स्थित घर पर भी छापेमारी की गई।
फिलहाल आयकर विभाग की छानबीन जारी है। इस कार्रवाई से शहर के पान मसाला और गुटखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। छापे के डर से कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं।
Be First to Comment