रेलवे ने बेगूसराय स्टेशन होकर गुजरने वाली एक और पैसेंजर ट्रेन का किराया बढ़ा दिया है। समस्तीपुर से कटिहार के बीच चलने वाली 03316 पैसेंजर ट्रेन में भी अब रेलवे एक्सप्रेस का किराया वसूलेगा। गुरुवार से यह लागू भी हो गया है। सुबह में ऑफिस टाइम में चलने वाली इस ट्रेन में सफर करने के लिए अब एक्सप्रेस ट्रेन का ही किराया आम रेलयात्रियों को देना होगा।
इतना ही नहीं सीजन टिकट लेकर भी अब इस पैसेंजर ट्रेन में सफर कर सकेंगे। गुरुवार को रेलवे के इस नए आदेश से दिनभर यात्रियों व कर्मियों में बहस होती रही। डेली यात्रा करने वाले यात्री अचानक बढ़े किराया जान हैरान हो गए। इस दौरान टिकट काउंटर पर कार्यरत कर्मी से उलझते भी रहे।
यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन में जनरल किराया लगने के कारण इसी से सफर किया करते थे। लेकिन रेलवे पैसेंजर ट्रेन की सुविधा में भी अब एक्सप्रेस का किराया वसूलने लगी है।
स्थानीय रेल अधिकारी ने बताया कि नए आदेश में कुछ कंफ्यूजन है, इसको लेकर मंडल के रेल अधिकारियों को अवगत कराया गया है। हालांकि गुरुवार से ही इस ट्रेन का टिकट एक्सप्रेस का किराया जोड़ यात्रियों को दिया जा रहा है। कुछ कंफ्यूजन रहने के कारण सूचनाएं टिकट काउंटर पर नहीं चिपकाया गया है।
जनसेवा एक्सप्रेस फिर से लौटेगी पटरी पर
करीब तीन साल से बंद बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस फिर से पटरी पर लौटने वाली है। इस ट्रेन का परिचालन अमूतसर से आगामी 01 अगस्त से व बनमनखी से 03 अगस्त से शुरु होने वाला है।
पहले की ही तरह यह ट्रेन अब सहरसा, बेगूसराय के रास्ते डेली चलेगी। रेलवे द्वारा फिलहाल इस ट्रेन के समय में कोई बदलाव भी किया गया है कि नहीं इसकी सूचना अभी जारी नहीं किया गया है। उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह ट्रेन अपने पुराने समय में ही चलेगी।
Be First to Comment