जमुई जिला विविध संघ के वकीलों ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता भारती राज के द्वारा अभ’द्र व्यवहार करने को लेकर सोमवार को जमुई के सड़को पर उतर कर हाथ में झंडे बैनर लेकर विरोध के साथ उ’ग्र प्रदर्शन किया।
वकीलों ने उ’ग्र प्रदर्शन करते हुए डीसीएलआर के ऑफिस का घेराव करते हुए,जमकर नारेबाजी किया।इस बाबत जिला विविध संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव के साथ दर्जनों वकीलों ने डीजीएलआर के अभद्र व्यवहार के विरुद्ध जमुई एडीएम को एक आवेदन सौंपा।
बताते चले की शनिवार जिला विविध संघ के वकीलों ने एक आपात बैठक संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव के साथ कर वकीलों ने सोमवार डीसीएलआर के कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।
डीसीएलआर के कोर्ट में रिटायर एडीजे चमरू तांती के साथ अभद्र व्यवहार किया था।जिसे लेकर जमुई विविध संघ के वकीलों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया।
जमुई बार एसोसिएन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव ने कहा कि जब से डीसीएलआर भारतीराज जमुई में आई है, वह अपनी कर्याशैली को लेकर हमेशा विवाद में रही है। उन्हे ना कानून का जानकारी है, न ही कोर्ट चलाने का।उनके द्वारा वकीलों के साथ हमेशा अभद्र व्यवहार किया जाता है।
पूर्व में भी जमुई DM को इनके खिलाप आवेदन दिया गया गया था। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव, महासचिव विनय कुमार सिन्हा के साथ दर्जनों वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बाबत वकीलों ने कोर्ट के काम का आज बहिष्कार किया।
Be First to Comment