अररिया में पिछले 10 दिनों से लगातार हीटवेव और उमस भरी गर्मी को देखते हुए और शिक्षक संघ के मांग पर जिले के शिक्षा विभाग में आदेश जारी कर स्कूल के समय सारणी में बदलाव किया है। डीएम इनायत खान उसे मिले सहमति के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
जारी आदेश के अनुसार 18 जुलाई सोमवार से 23 जुलाई तक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित होंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि सभी विद्यालय सुबह 6:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक चलेंगे। सरकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना इसके बाद खिलाने का निर्देश दिया गया है।
यहां बता दें कि पिछले 10 दिनों से जिले में कड़ाके की धूप और हीटवेव की वजह से तपिश भरी गर्मी है। इसके मद्देनजर है शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया।
हालांकि 4 दिन पहले ही प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी इस संबंध में डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल करने की मांग की थी।
Be First to Comment