Press "Enter" to skip to content

मधुबनी में अप’राधियों ने युवक को मा’री गो’ली: पहले से ही घा’त लगाए बैठे थे, सुनसान जगह देख की फा’यरिंग

मधुबनी जिला के खजौली थाना क्षेत्र में बुधवार को खजौली से डाढ़ा गांव जाने वाली सड़क में डाढ़ा-नोनडीहा के मध्य एक सुनसान जगह पर घा’त लगाए बाइक सवार अपरा’धी ने एक युवक को गो’लीमार कर ज’ख्मी कर दिया।

गो’लीमार कर भाग रहे एक अप’राधी को स्थानीय लोगों ने खदे’ड़ कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के ह’वाले कर दिया। जख्मी युवक की पहचान डाढ़ा गांव निवासी तपेन्द्र कुंवर के पुत्र अभिषेक कुंवर (35) के रुप में हुआ है।

बताया जा रहा है कि अपराधी से घायल युवक अपने घर से खजौली के तरफ जा रहा था ।वही घायल युवक को परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक प्रभारी डॉ. ज्योतेंद्र नारायण ने प्राथमिक उपचार बाद स्थिती चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतेन्द्र नारायण के अनुसार गोली पेट में नाभी के नीचे लगी है और गोली अभी पेट के अन्दर ही फंसी हुई है।

इस कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं गिरफ्तार अपराधी जयनगर थाना क्षेत्र के शिलानाथ बरही गांव के वार्ड पांच निवासी दिलीप बैद्य के पुत्र अमित कुमार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

हालांकि हमला को लेकर तरह तरह की बात बताया जा रहा है। हमले में जख्मी युवक एक नाल वादक है। किसी जगह कार्यक्रम में जख्मी युवक के साथ हमलावर युवक से आपसी विवाद हो गया था, इसिके प्रतिशोध में युवक ने उनपर जानलेवा हमला किया। वैसे पुलिस पूछताछ बाद ही बता पाएगी की हमला क्यों किया गया।

इस बात की खुलासा भी नही हो सका है । हालांकि की घटना की वजह जो भी हो ,लेकिन घनी आबादी के बीच शाम में हुआ गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में हैं। वही समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह की तहकीकात में जुट गए हैं ।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *