Press "Enter" to skip to content

बिहार के पहले प्रोफेशनल रेसलर बने राहुल: CWE में जीता खिताब, द-ग्रेट खली के संरक्षण में कर रहे थे ट्रनिंग

बक्सर जिले के कोनौली गांव निवासी एक युवा ने रेसलिंग में वर्ल्ड हेलिवेट टैग टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीत जिले का मान बढ़ाने का काम किया है। जब से जिले वासियों को यह खुशखबरी मिली है। तभी से सभी अपने इस CWE के रेसरल खिलाड़ी रुद्र राहुल कुशवाहा पर गर्व महसूस कर रहे है। राहुल बिहार के अभी पहले प्रोफेशनल रेसलर हैं।

इनके साथ राजस्थान के प्रदीप सैनी ने भी साथ दिया है।जिन्होंने वर्ल्ड स्तर के चैंपियनशिप जीती है।इस रेसलिंग के फाइनल में अपने निकटतम रहे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के सूर्या टेकर एवं पंजाब के हरमन सिंह को पराजित कर इस खिताब को अपने नाम किया है।जिसको लेकर द ग्रेट खली के बधाई के साथ अन्य लोगो की बधाई का तांता लगा हुआ है।

मिली जनकारी के अनुसार बक्सर के रुद्रा राहुल कुशवाहा पिता-वंश नरायण सिंह पिछले एक वर्ष से द ग्रेट खली की कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।उन्होंने बताया कि बचपन से ही टीवी शो पर रेसलिंग एवं बॉक्सिंग खेल को देखा करता था।तभी से रेसलर बनने का सपना था।

एक अच्छा खिलाड़ी के तौर पर देश का नाम रौशन करने का सपना लिए यह इंटरनेट की दुनिया से रेसलर संस्थान एवं इसके रहने की व्यवस्था की खोज करने लगा।

जिसकी जानकारी मिलते ही वह पंजाब के जालंधर जा पहुंचा।जहां दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली के संस्थान में अपना नामांकन करा लिया। शुरुआत में इस खेल को सीखने में कई बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई बार शरीर पर गंभीर चोटें भी आई। इसके बावजूद ईलाज एवं खेल दोनों अनवरत जारी रखा।

जिसका परिणाम यह हुआ महज एक वर्ष में ही द ग्रेट खली के नेतृत्व में इतने बड़े सम्मान को हासिल कर लिया।आज रुद्रा राहुल कुशवाहा उस संस्थान में द ग्रेट खली के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं।जो अभी भी दुनिया के कई देशों में खेलने के लिए अभ्यास में लगे हुए हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUXARMore posts in BUXAR »
More from SPORTSMore posts in SPORTS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *