आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी है. लालू के चिकित्सा इंतजामों के लिए उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी बुधवार की दोपहर पटना से दिल्ली रवाना हुए हैं.’
आरजेडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बुधवार की शाम लगभग छह बजे पटना के पारस अस्पताल (Paras Hospital) में भर्ती लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा. लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी उनकेा साथ दिल्ली जाएंगी.
दिल्ली रवाना होने से पहले पारस अस्पताल के बाहर तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से कहा कि लोगों की दुआएं काम आ रही हैं, लालू जी की तबीयत पहले से बेहतर हुई है. उन्होंने बुधवार की शाम दिल्ली ले जाया जाएगा. यहां उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी चीजों की जांच होगी. तेजस्वी ने कहा कि यदि लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाने की आवश्यकता पड़ेगी, तो वहां ले जाया जाएगा. हालांकि, कंधे की हड्डी टूटने के कारण वहां जाना मुश्किल होगा. लालू यादव को सिंगापुर ले जाने के लिए डॉक्टरों की राय ली जाएगी.
तेजस्वी ने लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सभी दलों के नेताओं ने फोन कर लालू यादव की स्वास्थ्य की जानकारी ली. पक्ष और विपक्ष सभी ने फोन किया था, सबने लालू जी तबियत ठीक होने की कामना की.
लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जानने CM नीतीश अस्पताल पहुंचे
इससे पहले, बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव को देखने के लिए पारस अस्पताल पहुंचे. तेजस्वी ने सीएम नीतीश को अस्पताल के मेन गेट पर रिसीव किया और अपने पिता के पास ले गए. नीतीश कुमार ने लालू यादव का इलाज कर रहे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
PM मोदी ने तेजस्वी को फोन कर लालू यादव का पूछा था हाल-चाल
बता दें कि मंगलवार की देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव से बात कर लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. जिस समय पीएम मोदी ने फोन किया तेजस्वी पारस अस्पताल में अपने पिता लालू यादव के पास थे. पीएम मोदी ने लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और तेजस्वी की हौसलाअफजाई की.
Be First to Comment