लालू प्रसाद के बड़े बटे तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के मामले को लेकर सोमवार को पटना जू के गेस्ट हाउस में दोनों परिवारों के बीच बातचीत होनी थी। वह अब टल गई है। लालू प्रसाद की सेहत काफी खराब है। वे पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी सेहत को देखते हुए राबड़ी देवी भी अस्पताल में हैं।
29 जून को हुई थी काउंसिलिंग
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय के मामले में 29 जून को पटना हाईकोर्ट के डिजिनेटेड चैम्बर में जस्टिस आशुतोष कुमार ने काउंसिलिंग की थी। कोर्ट चाहता है कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच सब ठीक हो जाए। तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दे रखी है। 29 जून को ऐश्वर्या राय अपने पिता चंद्रिका राय के साथ हाईकोर्ट पहुंची थीं तो तेजप्रताप अपनी मां राबड़ी देवी के साथ।
कोर्ट के आदेश पर कमेटी बनी
ऐश्वर्या, तेजप्रताप के साथ रहने को तैयार थीं। लेकिन तेज तैयार नहीं हुए थे। इसके बाद कोर्ट ने सीनियर वकील जगन्नाथ सिंह, गजेन्द्र प्रसाद यादव और ऐश्वर्या राय के वकील पीएन शाही को निर्देश देते हुए जगन्नाथ सिंह और पीएन शाही की टू मैन कमेटी बना दी थी।
कमेटी से कोर्ट ने कहा था कि दो सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट दें। कोर्ट ने 4 जुलाई को पटना चिड़ियाघर के गेस्ट हाउस में शाम 6 बजे तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के परिवार से बात कराने को कहा था और दोनों परिवार क्या चाहते हैं यह भी जानने का निर्देश दिया था।
सिर्फ दोनों परिवारों के गार्जियन का होना था
कोर्ट ने निर्देश दिया कि पटना चिड़ियाघर के गेस्ट हाउस में होनेवाली मीटिंग में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय नहीं रहेंगे। सिर्फ दोनों परिवारों के गार्जियन ही रहेंगे। कोर्ट ने 19 जुलाई को हाईकोर्ट को इसकी पूरी जानकारी देने को कहा। लेकिन अब जब लालू प्रसाद की सेहत खराब है तब सोमवार को दोनों परिवारों के बीच पटना जू में होने वाली मीटिंग पोस्टपोन कर दी गई है। यह मीटिंग अब 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे पटना जू के गेस्ट हाउस में रखी गई है।
Be First to Comment