कटिहार जिले में दुल्हन की विदाई करा ले जा रहे दूल्हा एवं बारातियों पर कुछ लोगो ंने ह’मला कर दिया और मार’पीट कर दुल्हन के गहने और नकद रुपये लू’टकर फ’रार हो गए। यह घट’ना बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के मिस्त्री टोला गांव की है।
इस संबंध में दूल्हे के पिता की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।
चांदपाड़ा निवासी दूल्हे के पिता इब्राहिम ने इसं संबंध में बताया है कि उनके बेटे उजीर आलम की शादी मिस्त्री टोला गांव के नुरेशा खातून के साथ हुई थी। 12 मई 2022 को दुल्हन की विदाई लाने के लिए कुछ लोगों को लेकर गए थे।
13 मई 2022 को रात को खाना खाने के बाद विदाई लेकर अपने घर के लिए निकले। इस बीच बोचबाड़ी कब्रि’स्तान के पास पहुंचते ही अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया तथा मारपीट कर जेवरात एवं गहने छीन लिए। दूल्हे के पिता ने सभी नामजद की गिरफ्तारी एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए लूटे गए जेवरात एवं नकद की बरामदगी की मांग की है।
इस संबंध में आबादपुर थाना अध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम ने बताया कि पीड़ित द्वारा आबादपुर थाना में आवेदन दिया गया है।मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी तथा आबादपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Be First to Comment