पटना : दो साल पूर्व पटना के फुलवारीशरीफ की कृतिका कुमारी से कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 98 हजार रुपये की ठ’गी करनेवाले शा’तिर को आखिरकार गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने पूर्वी चंपारण मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरो’पित इंटर का छात्र शिवम कुमार है। वह मूल रूप से मोतिहारी के सेमराहाट पुरकौलिया का रहनेवाला है।
गर्दनीबाग थाना प्रभारी रंजीत कुमार रजक व केस के आईओ धनंजय कुमार ने बताया कि पी’ड़िता का आरो’प था कि कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर शातिर ने उसके वाट्सएप पर वीडियो व मैसेज भेजा था। शातिर ने लाटरी निकलने का झांसा दिया था। साथ ही वाट्सएप पर दिए गए नंबर पर कॉल करने को कहा था। झांसे में आकर जैसे ही उस वाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल किया, आरोपित द्वारा उसके खाते से 98 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया। इसके बाद शातिर ने कॉल काट दिया। तब उसे ठ’गी का शि’कार होने का पता चला।
आवेदन में पीड़िता द्वारा दिए गए उक्त मोबाइल नंबर का सीडीआर पता किया गया। आरोपित तक पहुंचने के लिए आर्थिक अपराध ईकाई की भी मदद ली गई। जांच में पता चला कि जिस नंबर से ठगी की गई वह नंबर मोतिहारी के सेमरा हाट पुरकौलिया निवासी शुभम के नाम पर है और जिस खाते में रकम ट्रांसफर की गई है वह खाता वहीं के शुभम कुमार के नाम पर है। छापेमारी के दौरान शिवम पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि शुभम उसका भाई है। फ्राड करने के लिए शिवम ने सिम लेते समय अपने भाई शुभम का आईडी इस्तेमाल किया था।
रहें सावधान -अगर ऐसा कोई भी मैसेज आपके पास आता है तो उसे नजरअंदाज करें। जिस नंबर से मैसेज आये उसे तत्काल ब्लॉक कर दें। उस नंबर पर कॉल या मैसेज न करें जिसे साइबर अपराधियों ने लॉटरी के नाम पर जारी किया है।ऐसे मैसेज को नजरअंदाज करें। साइबर अ’पराधी अक्सर लोगों को झांसे में लेकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
Be First to Comment