बिहार : ढाई साल के बाद ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल होने लगी है। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) की सभी ट्रेनों में बेडरोल मिलने लगा है।सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस में शुक्रवार से बेडरोल की सुविधा फिर से बहाल हो गई है। न तो घर से अब बेडरोल लाने का झमेला रहेगा न खरीदने में यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं बेडरोल के कारण लगैज की संख्या में इजाफा जैसी समस्या से होने वाली परेशानी से यात्रियों को निजात मिलेगी। खास बात यह कि सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस समस्तीपुर मंडल की पहली ट्रेन होगी जिसमें बेडरोल की सुविधा बहाल हुई है।
सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म दो से ट्रेन के खुलने से पहले कैरेज एंड वैगन विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में कोच अटेंडेंट के द्वारा एसी कोच के हर यात्री को बेडरोल दिया गया। यात्रियों का फीडबैक भी लिया गया। वैशाली एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास के एच वन कोच में बर्थ संख्या एक पर सफर कर रही यात्री दुति भंडारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेडरोल सुविधा मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब घर से बेडरोल लेकर नहीं आना पड़ेगा। एक अतिरिक्त लगैज का बोझ कम होगा।
बेडरोल मिलने के बाद अब सहरसा-नई दिल्ली अप डाउन वैशाली एक्सप्रेस में यात्रियों का आरामदायक सफर कटेगा। तकिया, बेडशीट, कंबल , तौलिया जैसे लिनन के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। शुक्रवार को 1346 बेडरोल सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोचों में चढ़ाए गए।
वैशाली एक्सप्रेस के एसी कूपा में ऑटो रूम फ्रेंशनर लगाया गया है। जिससे सफर में एक अलग तरह का अनुभव हासिल हो रहा है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि समस्तीपुर मंडल में सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस से बेडरोल की सुविधा बहाल की गई है। धीरे-धीरे मंडल की अन्य ट्रेनों में भी बेडरोल की सुविधा जल्द बहाल की जाएगी।
सोनपुर संवाददाता के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल प्रशासन द्वारा सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15232 (बरौनी- गोंदिया) एक्सप्रेस में बेड रोल की सुविधा बहाल कर दी है । इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल का सोनपुर मंडल अपने क्षेत्राधिकार से खुलने वाली सभी ट्रेनों में ये सुविधा बहाल करने वाला पूर्व मध्य रेल का पहला मंडल बन गया है।
Be First to Comment