बेगूसराय के सदर अस्पताल में अचानक उस समय अफरात’फरी का माहौल हो गया जब एक बच्चे को घर वाले कंधे पर लेकर इलाज के लिए एक वार्ड से दूसरे वार्ड में दौड़ लगाते रहे। इलाज के लिए जब चिकित्सक से मिले तो बच्चे की मौ’त परिजनों के कंधे पर ही हो गई। मृ’तक डेढ़ वर्षीय दिव्यांशु कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा कर्पूरी नगर के रहने वाले पप्पू पासवान का पुत्र था।
अपने लाडले की मौ’त के बाद परिजनों की ची’ख पु’कार व चि’त्कार मा’रकर रो’ने बिल’खने से लोगों की भी’ड़ जमा हो गयी। उसके बाद शो’क सं’तप्त परिवार को लोग सांत्वना देने के लिए आगे बढ़े।
परिजनों ने बताया कि दो दिनों से बच्चे को तेज बुखा’र था। दिव्यांशु को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल आने के बाद अस्पताल के कंपाउंडर कभी इस वार्ड तो कभी उस वार्ड में ले जाने की बात करते रहे और उसी दौरान बच्चे ने द’म तो’ड़ दिया।
पी’ड़ित परिवार की परेशा’नी इस घ’टना के बाद भी कम नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जब अस्पताल में एंबुलेंस के लिए संपर्क किया गया तो यह कह कर वापस कर दिया कि बीते एक सप्ताह से अस्पताल का एंबुलेंस ख’राब है। थक हारकर रोते-बिलखते परिजन श’व को ई-रिक्शा से घर वापस ले गये। सीएस ने बताया कि मामले की जांच होगी।
Be First to Comment