बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में प्लस टू की पढ़ाई के लिए सादपुर पूर्वी, रघुनाथपुर करारी, विष्णुपुर आहोक और रघुनाथपुर बरारी पंचायत के हीरा टोल गांव में चार वर्षों से भवन बनकर तैयार है, परंतु शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के चलते आज तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी। इससे ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परे’शानी हो रही है।
शिक्षा विभाग की इस लाप’रवाही से ग्रामीणों में आ’क्रोश व्याप्त है। कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, फिर भी कारगर कदम नहीं उठाया गया हैं। इसके बाद भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष ने भाजपा के राज्यसभा सांसद को आवेदन देकर प्लस टू की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की हैं।
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, मध्य विद्यालय हीरा टोल, मध्य विद्यालय सादपुर और मध्य विद्यालय विष्णुपुर आहोक को अपग्रेड कर 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई की स्वीकृति सरकार ने दे दी।
इसके उपरांत करोड़ों रुपये की लागत से भवन भी बनवाया गया, लेकिन चार वर्षों के बाद भी पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद के स्वीकृत जगहों पर पढ़ाई शुरू कर दी गयी, लेकिन यहां किस वजह से पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी, यह बताने वाला भी कोई नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि गरीब छात्र-छात्राओं को दूर जाकर पढ़ाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिस वजह से अधिकतर छात्र-छात्राएं नामांकन ही नहीं करवाते हैं। अगर ग्रामीण स्तर पर इसकी सुविधा उपलब्ध हो जाती है, तो क्षेत्र के भी गरीब छात्र-छात्राएं आसानी से इंटर तक की पढ़ाई पूरी कर पायेंगे।
Be First to Comment