Press "Enter" to skip to content

बिहार में बिक रहा हैं न’कली नारियल का तेल, इस्तेमाल करने से पहले जांच लें

बिहार के खगड़िया जिले में वर्षों से चल रहे नक’ली नारियल तेल बनाने के खेल का भंडा’फोड़ हुआ है। रविवार को कंपनी और पुलिस के सहयोग से नक’ली नारियल तेल बनाने के विरुद्ध की छापे’मारी में भारी मात्रा में नक’ली नारियल तेल, पैकिंग का समान, रैपर आदि सामान बरामद किए गए हैं।

Fake coconut oil manufacturing busted in Khagaria - बिहार में बिक रहा है नकली  नारियल का तेल, इस्तेमाल करने से पहले जांच लें

मिली जानकारी के मुताबिक, छापे’मारी चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मा गांव में पवन यादव के घर में की गई। वहीं दूसरी ओर चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के कोसी कॉलेज के समीप भी एक घर में छापे’मारी की गई। नक’ली नारियल तेल बनाने का भंडा’फोड़ होने से जिले के लोग सक’ते में है। कारण की वर्षों से यहां नक’ली नारियल तेल बन रहा था।कंपनी के अधिकारी रिचर्ड अस्बोर्न ने चौथम थानाध्यक्ष मनोज कुमार को सूचना दी कि ब्रह्मा गांव में नक’ली नारियल तेल बन रहा है। इसके बाद कंपनी के अधिकारी और पुलिस की एक टीम चौथम थाना के एसआई रणवीर राजन के नेतृत्व में ब्रह्मा गांव में पवन यादव के घर छा’पेमारी की गई।

नारियल तेल के उपयोग और फायदे - coconut oil benefits in hindi - दा इंडियन  वायर

छापेमारी में भारी मात्रा में नक’ली नारियल तेल सहित बनाने वाला समान बरा’मद किया गया है। बताया जाता है कि तीन कमरे में न’कली नारियल तेल बनाया जा रहा था। पुलिस ने पांच बड़े ड्रम नक’ली नारियल तेल बरा’मद किया। एक पिकअप पर सामान भी ब’रामद हुआ।ब्रह्मा गांव में छापे’मारी के क्रम में पुलिस ने एक डायरी भी ब’रामद करने में सफलता हासिल की है। जिसमें जिले के किस-किस दुकानों को न’कली नारियल तेल सप्लाय हो रही थी उसकी जानकारी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो चौथम बाजार में भी तीन दुकानों को न’कली नारियल तेल सप्लाय किया जा रहा था। करुआमोड़, सोनवर्षा घाट, पिपरा बाजार, बलहा बाजार, मानसी सहित विभिन्न बाजार के दुकानों में न’कली नारियल तेल धड़’ल्ले से सप्लाय किया जा रहा था। इधर अब इस मामले में पुलिस दुकानदारों से भी पूछताछ कर सकती है, जो नकली तेल खरीदकर बेच रहा था। काफी दिनों से जिले में एक कंपनी का नारियल तेल नहीं बिक रहा था। कंपनी को शक हुआ तो इसकी जांच कराई गई।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *