Press "Enter" to skip to content

बिहार : मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने खाया ज’हर, छात्रा हुई बेहो’श

बिहार में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आ गया है। बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। वहीं, कुछ छात्र फेल भी हो गए हैं। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में असफल रहने वाले छात्रों को लेकर मुंगेर से दुख’द खबर सामने आई है।

Student ate poison after failing in matriculation in munger | मुंगेर में  रिजल्ट देख 5 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर बोले 4 घंटे में 6 ऐसे मरीज  आएं - Dainik Bhaskar

मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने जह’रीला प’दार्थ खाकर खुद’कुशी करने की कोशि’श की है। वहीं, एक अन्‍य छात्रा परीक्षा परिणाम के बारे में जानकर बेहो’श हो गई। दोनों छात्रों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों छात्रों का मुंगेर के सदर अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। सुसा’इड का प्रयास करने वाले छात्र के परिजन उनके इस कदम से सक’ते में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार, मुंगेर में मैट्रिक कि परीक्षा में फेल होने के कारण मयदरियापुर के एक छात्र जह’रीला पदार्थ खा लिया। वहीं, 10वीं की परीक्षा में असफल होने पर शंकरपुर कि एक छात्रा बे’होश हो गई। छात्र-छात्रा के परिजनों ने आ’नन-फा’नन में दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मयदरियापुर निवासी रविन्द्र मंडल के पुत्र अखिलेश कुमार मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गए। इसकी जानकारी मिलने के बाद अखिलेश ने ज’हर खाकर जा’न देने की कोशिश की। समय रहते इस बात कि जानकारी अखिलेश के परिजनों को लग गई और उन्‍होंने अखिलेश को सदर अस्पताल में दाखिल कराया। समय पर इलाज मिलने के कारण अखिलेश कि जा’न बच गई। अखिलेश को हिन्दी विषय में सबसे कम नम्बर आए हैं। दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी टोटो चालक पंकज कुमार यादव कि पुत्री कोमल कुमारी का है।  कोमल को गणित विषय कम अंक मिला। इस वजह से वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई। असफल होने का दु’ख वह सहन नहीं कर पाई और बेहो’श हो गई। परिजनों ने आ’नन फा’नन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया। अब डॉक्टरों ने उनकी हाल’त ठीक बताई है। बीएसईबी 10वीं के परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88 फीसदी रहा, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा अधिक है।  इस बार कुल 16,11,099 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इस साल टॉपर रही रामायणी राय, जिन्होंने 487 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है। 

Share This Article
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *