Press "Enter" to skip to content

शरा’बबंदी : पुलिस ने न’कली शरा’ब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडा’फोड़, ऐसे करते थे त’स्करी

होली के मौके पर श’राब मा’फियाओं के खि’लाफ की गई छा’पेमारी में पत्रकारनगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने असली बोतल में नक’ली शरा’ब बनाने की फैक्ट्री व गोदाम का भंडा’फोड़ करते हुए गि’रोह से जुड़े तीन त’स्करों व गोदाम मालिक को गिर’फ्तार कर लिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के विजयनगर, पटना सिटी के आलमगंज व गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीमचक में चल रही थी। प’कड़े गए आरो’पितों में बब्लू कुमार, संजय कुमार, अरविंद मिश्रा व गौरीचक का गोदाम मालिक सन्नी कुमार शामिल हैं।

Bihar News; Fake liquor mini factory busted in Muzaffarpur | भारी मात्रा  में नकली शराब बनाने का सामान जब्त, दो धंधेबाज भी गिरफ्तार, चुनाव को  प्रभावित करने की साजिश ...

 

आरो’पितों के क’ब्जे से बड़े पैमाने पर महंगे ब्रांड की खाली श’राब की बोतलें, फैक्ट्री में तैयार किए गए ढक्कन, रैपर, स्टीकर, बार कोड, मशीन, केमिकल, स्कूटी समेत अन्य उपकरण ज’ब्त किए गए हैं। गिर’फ्तार आरो’पितों के खि’लाफ पत्रकारनगर थाने में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस उनके पूरे सिंडिकेट को खंगा’लने में जुटी है। शरा’ब की सप्लाई कहां-कहां की गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस गि’रोह के सरगना समेत कुछ और आरो’पित गिर’फ्तार किए जा सकते हैं।

एसपी व सदर एसपी के मुताबिक शनिवार की रात शरा’ब की होम डिलेवरी करने जा रहे बब्लू कुमार को पक’ड़ा गया। उसकी स्कूटी की डिक्की से दो बोतल अंग्रे’जी श’राब प’कड़ी गई। जांच में पता चला कि पक’ड़ा गया बब्लू नक’ली श’राब बनाने व बेचने वाले बड़े गि’रोह का सदस्य है। पूछ’ताछ में आरो’पित ने बताया कि उसके गि’रोह द्वारा पत्रकारनगर, पटना सिटी व गौरीचक में श’राब की फैक्ट्री सह गोदाम बनाया गया है। शरा’ब बनाने व बेचने में गि’रोह द्वारा मोटी रकम लगाई गई है। श’राब की होम डिलीवरी करने के लिए लग्जरी गाड़ियों व स्कूटी डिलेवरी ब्वॉय का इस्तेमाल किया जाता है।मिली जानकारी के मुताबिक, आरो’पित की निशा’नदेही पर सबसे पहले पत्रकारनगर के विजयनगर में अरविंद मिश्रा के मकान में छा’पेमारी की गई। जहां भारी मात्रा में वि’देशी श’राब बनाने के लिए रखी गई सामग्री बरा’मद की गई। इस आ’रोप में पुलिस ने मकान मालिक को गिर’फ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने गौरीचक स्थित अजीम चक के एक तीन मंजिले मकान में छा’पेमारी कर स्प्रीट, अवै’ध दवा’इयां पक’ड़ी गईं। इस आ’रोप में गोदाम मालिक को गिर’फ्तार किया गया। इसी कड़ी में गुरहट्टा खाजेकला पटना सिटी में संजय कुमार के दो गोदाम में छा’पेमारी की गई। यहां से अवै’ध श’राब की पै’किंग के लिए छि’पाकर रखे गए भारी मात्रा में बो’तल बरा’मद किए गए और संजय को गिर’फ्तार कर लिया गया हैं।

four liquor factory busted in patna - Bihar Patna City Crime News

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरो’पित असली बोतल में नक’ली शरा’ब भरते थे। बाद में मशीन से बोत’लों पर ढक्कन, स्टीकर, बार कोड, रैपर आदि चिपका देते थे। शरा’ब की खाली बोतलों की सप्लाई पटना सिटी का पकड़ा गया संजय कुमार अपने खुद के वाहन से करता था। इसके बदले में वह मोटी रकम लेता था। शरा’ब की डील व्हाटसएप, मैसेज से संदेश भेजकर की जाती थी। कोड वर्ड के जरिए भी शरा’ब का सौ’दा तय किया जाता था। डी’ल तय होने पर दोगुने दाम पर शरा’ब की होम डिलीवरी की जाती थी।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी तरह की श’राब न पिएं। यदि इस तरह की कोई श’राब खरीदी हो तो उसे न’ष्ट कर दें। जिनके द्वारा श’राब की होम डिलीवरी की जा रही हो, उनके नाम-पते की जानकारी पुलिस से जरूर साझा करें, ताकि संबंधित धं’धेबाजों को पक’ड़ा जा सके।  

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *