Press "Enter" to skip to content

बिहार का सबसे तेज धावक बना कैमूर का जितेन्द्र, होली का शानदार तोहफा

राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में नेशनल एथलीट जितेन्द्र गुप्ता ने बिहार के कैमूर जिले का डंका बजा दिया। जितेन्द्र बिहार का सबसे तेज धावक बना। जितेन्द्र की यह सफलता जिलेवासियों के लिए होली का शानदार तोहफा है।

Jitendra gupta of Kaimur became fastest runner of Bihar Bholu yadav made  the highest jump - बिहार का सबसे तेज धावक बना कैमूर का जितेन्द्र, भोलू ने  लगाई सबसे ऊंची छलांग

मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज के ट्रैक एंड फील्ड पर उसने अंडर-19 दौड़ के 100 मीटर में सबसे रेस लगाई। यही नहीं जितेन्द्र ने दोहरी सफलता हासिल कर कैमूर का नाम रौशन कर दिया। उसने 200 मीटर दौड़ में भी ब्रोंज मेडल झटका। गौरतलब है कि कला संस्कृति व युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता चल रही है। इस प्रतियोगिता में बिहार के अन्य जिलों के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं। जितेन्द्र ने बताया कि बिहार का सबसे तेज धावक बनकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। इसके लिए जमकर पसीना बहाया। खुशी है कि मैंने कैमूर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की। जितेन्द्र इसके पहले भी राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में अपना जलवा बिखेर चुका है। इस शानदार खिलाड़ी ने नेशनल एथलेटिक्स में भी अपनी प्रतिभा दिखाया है। जितेन्द्र नेशनल एथलेटिक्स में बिहार के लिए तीन मेडल जीत चुका है। उसके खाते में नेशनल दौड़ के दो सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल दर्ज है। यह बेमिसाल खिलाड़ी दुर्गावती प्रखंड के आदर्श ग्राम नुआंव के बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता का पुत्र है। गरीबी से जूझते हुए अभ्यास जारी रखे है। जितेन्द्र के मेडल जीतने पर उसके पिता ने बताया कि बेटे की कामयाबी से घर में जश्न है। मुझे गर्व है कि उसने जिले को होली का शानदार तोहफा दिया है।वहीं राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कैमूर के भोलू यादव ने भी जीत का परचम लहराया। भोलू ने अंडर-17 की उंची कूद स्पर्धा में सबसे उंची छलांग लगाई और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भोलू दुर्गावती प्रखंड के बड़हरा गांव के संजय यादव का पुत्र है। उसने मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में 11 से 14 मार्च तक चल रही राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता हासिल की। भोलू ने बताया कि आगे भी बिहार के लिए मेडल जीतने को वह जमकर अभ्यास करेगा। 16 वर्ष के इस खिलाड़ी की सफलता ने भी जिलेवासियों को गर्व से इतराने का मौका दिया है।

Share This Article
More from ATHLETICSMore posts in ATHLETICS »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from KAIMOORMore posts in KAIMOOR »
More from LatestMore posts in Latest »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from SPORTSMore posts in SPORTS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *