Press "Enter" to skip to content

बड़ी खबर: मुजफ्फरपुर में सड़क हा’दसे में तीन युवकों की मौ’त

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर र’फ्तार का क’हर युवकों पर टू’टा। सड़क हा’दसे में एक साथ तीन युवकों की द’र्दनाक मौ’त हो गई। करजा  थाना क्षेत्र के गनौरा इंडा के समीप की घटन है जहां शुक्रवार की देर रात सड़क हा’दसे में तीन युवकों की मौ’त हो गयी।

Bihar latest News Road accident in Muzaffarpur Three youths died Dardnak Maut - मुजफ्फरपुरः सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम, ऐसे हुआ हादसा

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पहुंची करजा पुलिस ने तीनों श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए एसकेए’मसीएच भेज दिया।मिली जानकारी के मुताबिक, इस द’र्दनाक दुर्घ’टना के मृ’तकों की पहचान हो गई है। मृ’तकों में स्थानीय करजा थाना क्षेत्र के कांध करजा निवासी रामबाबू राय के पुत्र बिपिन कुमार एवं लखिन्द्र राय के पुत्र शिवजी कुमार शामिल हैं। वही एक की पहचान सरैंया थाना क्षेत्र के बासुदेवा निवासी नागेंद्र राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।घ’टना के सम्बंध में बताया गया है कि शुक्रवार की रत करीब 12 बजे तीनों भोज खाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रेवा रोड एनएच 722 से आगे गनौरा इंडा के समीप गांव जाने वाली सड़क में किसी अज्ञा’त वाहन से जोड़’दार ट’क्कर हो गई। ट’क्कर के बाद तीनों सड़क किनारे इधर उधर बिख’र गए।जो’रदार आवाज़ सुन आसपास के लोग दौरे। तबतक ट’क्कर मा’रने वाला वाहन फ’रार हो गया। वहीं तीनो को सड़क पर गि’रा देख पहचान कर गांव वालों को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर परिजन आ’नन फा’नन में पहुंचे लेकिन तबतक तीनों की मौ’त हो चुकी थी। करजा थाने की पुलिस ने तीनों के श’वों को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए भेजा दिया है। मृ’तक बिपिन व राहुल आपस मे फुफेरा भाई बताये गए है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमा’र्टम रिपोर्ट से कई जानकारियां मिलेंगी। फिलहाल ठो’कर मा’रने वाली फ’रार गाड़ी की त’लाश की जा रही है। ग्रामीणों ने मु’आवजे की मां’ग की है। इसके लिए प्रशासन के स्तर से बात चल रही है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *