बड़ी खबर: पश्चिमी चंपारण जिले के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच बेतिया में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने भारी बवा’ल म’चा दिया है। इस कारण कॉलेज परिसर पिछले कई घंटों से रण’क्षेत्र बना हुआ है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने जीएनएम मेल स्टाफ से लेकर कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को ला’ठी-डं’डे और ईं’ट-प’त्थर से जम’कर पी’टा। इस मा’रपीट में तीन लोग गं’भीर रूप से घा’यल हो गए है, जिनका इ’लाज आई’सीयू में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों ने इस कदर ब’वाल मचाया कि देखते ही देखते पूरा कॉलेज परिसर रण’क्षेत्र में बदल गया। बवा’ल की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे कई मीडिया’कर्मियों का मोबा’इल छी’न लिया गया और उनके साथ दुर्व्य’वहार भी किया गया हैं। मा’रपीट, तो’ड़फोड़ के कारण म’ची भगद’ड़ से पूरे इलाके में दह’शत फैल गई है।
इस दौरान न तो मरीजों और उनके परिजनों को और न ही किसी अन्य व्यक्ति को अस्पताल के अंदर जाने दिया जा रहा था। मामले की सूचना पर भारी पुलि’सबल को बुलाया गया और एसडीपीओ सदर भी पहुंचे, तब जाकर हा’लात नियं’त्रित हो सका। लेकिन अभी भी दो’नों प’क्ष के बीच तना’व व्या’प्त है। रु’क-रु’क झड़’प जारी हैं। आ’रोप है कि इंटर्न छात्रों ने इम’रजेंसी वा’र्ड में भी तो’ड़फो’ड़ की है। घट’ना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, एक मरीज को भर्ती कराए जाने को लेकर नर्सों और इंटर्न छात्रों के बीच विवा’द शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरा मेडिकल कॉलेज परिसर र’णक्षेत्र में त’ब्दील हो गया। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इंटर्न और जीएनएम स्टाफ के बीच किसी बात को लेकर वि’वाद हुआ था। तभी से दोनों प’क्षों के बीच तना’व बना हुआ था, जिसका परिणाम आज लोगों को दिखा।इन सब के बीच गंभी’र मरी’जों को भी मेडिकल कॉलेज में जाने नहीं दिया गया। जीएमसीएच अस्पताल के उपाधीक्षक ने घट’ना को दुर्भा’ग्यपूर्ण बताते हुए दो’षियों पर कड़ी का’र्रवाई करने की बात कही है।
Be First to Comment