बिहार में एक आप’राधिक गि’रोह का खुलासा हुआ हैं। जिसमें बिहार के तीन जिलों के युवकों के शामिल होने की खबर आई हैं। खबरों के अनुसार, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, और वैशाली के पश्चिमी इलाके के युवकों ने ड’कैती के लिए एक गि’रोह बनाया हुआ हैं। गि’रोह अलग-अलग जिलों में जाकर ड’कैती को अं’जाम दे रहा है। कुछ दिन पहले कथैया में नौ के’न ब’म के साथ गिर’फ्तार रामनरेश सहनी से पूछ’ताछ में इसका खु’लासा हुआ है। एसएसपी ने बताया कि रामनरेश सहनी ड’कैत गि’रोह को ब’म मु’हैया कराता था। उससे पूछ’ताछ में चिह्नित हुए ड’कैत गिरो’ह के अपरा’धियों को दबो’चने के लिए छापे’मारी जारी हैं।
एसएसपी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, रामनरेश सहनी खुद पुराना डकै’त रहा है। वर्ष 1991 से 2000 के बीच डकै’ती की छ’ह घट’नाओ में वह आरो’पित रहा है। अब उसकी उम्र 50 साल से अधिक हो चुकी है। हालांकि, अब भी वह ड’कैत गिरो’हों के संपर्क में है। वह ड’कैतों को ब’म मु’हैया कराता है। उसके घर से मिले के’न ब’म ड’कैतों को ही उपलब्ध कराया जाना था। भाई से दुश्म’नी के बाद उसका रा’ज खुल गया और उसे ब’म के साथ गिर’फ्तार किया गया है।
खबरों के अनुसार, रामनरेश सहनी के ज’ब्त मोबाइल के आधार पर पुलिस की सर्विलांस टीम कई संदि’ग्ध मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। सीतामढ़ी और वैशाली जिले की पुलिस को भी रामनरेश सहनी से पूछ’ताछ में मिले इनपुट से अवगत कराया गया है।
बता दें, कथैया पुलिस ने रामनरेश सहनी के पास से मिले के’न ब’म की एफएसएल जांच के लिए कोर्ट से शनिवार को अनुमति ली है। अब सभी के’न ब’म को पुलिस एफएसएल जांच के लिए भेजेगी। एफएस’एल की रिपोर्ट से ब’म की क्षमता का आक’लन होगा। विस्फो’टक अधिनियम के तहत ब’म की जांच रिपोर्ट के आधार पर स’जा तय होती है।

बिहार में ड’कैत गि’रोह का खुलासा, रामनरेश से जुड़ी हैं क’ड़ी, जानें
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from SITAMARHIMore posts in SITAMARHI »
More from VAISHALIMore posts in VAISHALI »
Be First to Comment