पटना में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को राज्य में ओमिक्रॉन की पुष्टि वाले 27 मरीजों में से बीस पटना के ही विभिन्न मोहल्लों के हैं। इसमें आईजीआईएमएस से पांच, कंकड़बाग पीसी कॉलोनी से एक, पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके से दो, दानापुर से एक के अलावा बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर आदि इलाकों के हैं।
विशेषज्ञों द्वारा यह अनुमान लगाया गया हैं कि दक्षिणी अफ्रीकी ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते ही पटना में इतनी तेजी से संक्रमण फैला है। आईजीआईएमएस माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट का प्रसार बहुत तेजी से होता है। इसीलिए इसे सुपर स्प्रेडर कहा जा रहा है। यह चिंताजनक है।ख़बरों के अनुसार, ओमिक्रॉन की वजह से पटना में संक्रमण दर बढ़कर 22 प्रतिशत के करीब पहुंच गयी है। जब तक संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट आती है तब तक पूरा परिवार संक्रमित हो चुका होता है। पटना में अभी कई घरों में पूरा परिवार संक्रमित हो चुका है। यह बढ़ता ही जा रहा है।
ऐसे में चिकित्सक सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखते ही अपनी जांच कराने व अपने को परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने होम आइसोलशन के दौरान विशेषज्ञों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। बता दें, सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह, आईजीआईएमएस के डॉ. मनोज चौधरी, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने होम आइसोलशन के दौरान कई सावधानियां बरतने की सलाह दी…
- घर में अपने को अन्य सदस्यों से अलग रखें
- मिलें भी तो पीड़ित व संपर्क में आने वाले दोनों मास्क पहने हो
- संभव हो तो पीड़ित का शौचालय भी अलग रखें
- संक्रमण के दौरान फोन पर एक डॉक्टर के संपर्क में रहें
- दवाइयों का सेवन डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें
- परिवार के किसी भी सदस्य में लक्षण दिखे तो जांच कराएं, अलग रखे
- गर्म और ताजा भोजन ही करें
- दूध-हल्दी का भी प्रयोग करें
- विटामिन सी युक्त फल तथा हरी साग-सब्जियों का प्रयोग करें
- गिलोय-तुलसी, काली मिर्च के काढ़े का सेवन करें\
Be First to Comment