Press "Enter" to skip to content

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही हुईं कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोण का कहर बरसने लगा है। हाल ही में बॉलीवुड के कई स्टार्स जैसे अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री सतर्कता से कोरोना के प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हैं। लेकिन

Covid 19: अर्जुन, रिया और अंशुला कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव, करिश्मा की  क्रिसमस पार्टी में हुए थे शामिलसतर्कता के बाद भी बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही कोविड पॉजिटिव हो गयी हैं। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस डॉक्टरों की निगरानी में होम क्वारंटीन हैं।Nora Fatehi shares her mermaid look on Instagram goes viral | जलपरी बन पानी  में उतरीं नोरा फतेही, इस लुक में पहचानना हुआ मुश्किल | Hindi News, Zee  Hindustan Entertainmentकोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- “दोस्तों, दुर्भाग्य से मैं कोविड से लड़ रही हूं। उसने मुझे वाकई बहुत बुरा जकड़ रखा है। मैं पिछले कुछ दिनों से बेड रेस्ट पर हूँ, और डॉक्टरों के सुपरविजन में हूं। मैं आप लोगों से गुजारिश करती हूं कि मास्क पहनें और सेफ रहें। वह आगे लिखती हैं कि कोरोना का नया वैरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है और ये हर एक शख्स को अलग-अलग तरह से अफेक्ट कर रहा है। आपकी सेहत से ज्यादा अहम कुछ नहीं हो सकता, इसलिए अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।” nora fatehi tested corona positive: कोरोना की चपेट में आईं अब नोरा फतेही,  गुरु रंधावा के साथ कपिल शर्मा की टीम पर मंडराया खतरा : Nora Fatehi tested corona  positive belly dancerमिली जानकारी के अनुसार,  नोरा 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाई गयी हैं। वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटीन हैं। नोरा फतेही कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन कर रही हैं और इसके साथ ही वह बीएमसी को भी को-ऑपरेट कर रही हैं।नोरा इन दिनों पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा के गाने ‘डांस मेरी रानी’गाने को लेकर खबरों में हैं। इस गाने के प्रोमोशन के लिए नोरा बीते कई दिनों में कई जगहों पर अलग-अलग इवेंट में शामिल हुई हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मिडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसपर लोगों ने कई सवाल उठाये की कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद भी नोरा इवेंट में शामिल हो रही हैं। Nora Fatehi Covid Positve: बॉलीवुड में कहर बनकर छाया कोरोना, नोरा फतेही भी  पॉजिटिव...हुई क्वारंटाइनजिसपर नोरा के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के से नोरा कहीं बाहर नहीं गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें एक पुराने इवेंट की हैं। इसलिए हम पुरानी तस्वीरों को अनदेखा करने का अनुरोध कर रहे हैं।

 

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *