Press "Enter" to skip to content

श’राब की खेप के साथ तीन किशोर सहित सात श’राब त’स्कर गिर’फ्तार

बिहार: बक्सर की डुमरांव पुलिस ने शनिवार को श’राब की खेप लाने वाले तीन त’स्कर को किया गिर’फ्तार और कोरानसराय पुलिस ने चार त’स्करों को गिर’फ्तार किया हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी तस्कर नये साल के जश्न के लिए श’राब की खेप लाने से बाज नहीं आ रहे हैं।Police Caught Of Illegal Alcohol And Smugglers Arrested - बड़ी कामयाबी!  पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार | Patrika Newsउतरप्रदेश से डुमरांव के छठिया पोखरा के तीन किशोर श’राब का खेप लेकर डुमरांव पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को झांसा देने के लिए त’स्कर अब किशोर को इस धं’धे में लगाने लगे है। शनिवार की सुबह में तीनों डुमरांव स्टेशन पहुंचे थे। तभी डुमरांव के थानाध्यक्ष को इसकी गुप्त सूचना मिली।गश्ती दल की एसआई सशस्त्र बल के साथ स्टेशन पहुंची। पुलिस को देखते सभी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर तीनों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये।  इनके पास से वि’देशी श’राब बरा’मद किया गया हैं। खबर के अनुसार, कोरानसराय पुलिस ने रानीबाग में छापे’मारी कर श’राब के साथ चार त’स्करों को गिर’फ्तार किया है।पुलिस के अनुसार रानीबाग निवासी के चार श’राब त’स्करो को 21 बोतल श’राब के साथ गिर’फ्तार किया गया हैं।  गिर’फ्तार लोगों के खिला’फ एफ’आईआर दर्ज कर ली गयी हैं।

Share This Article
More from BUXARMore posts in BUXAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *