Press "Enter" to skip to content

Whatsapp: शामिल की नई सेटिंग, जानें कैसे करना है एक्टिवेट

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में एक नई सेटिंग जोड़ी है। अब यूजर्स को 24 घंटों से लेकर 90 दिनों तक के ऑप्शन मिलेंगे। यानी अगर आप 24 घंटे सिलेक्ट करते हैं तो इस फीचर के जरिए आपका मैसेज 24 घंटों बाद ही आपकी चैट व्हाट्सएप से गायब हो जाएगा।  बता दें कंपनी ने पिछल साल disappearing messages feature को पेश किया था। खास बात है कि इस फीचर को आप पर्सनल और ग्रुप चैट, दोनों के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं।

Whatsapp ने पेश किया ये दमदार फीचर , सात दिन बाद ख़ुद ग़ायब हो जाएँगे मैसेज  | How to use WhatsApp Disappearing Messages

ऐसे चालू कर सकते है आप disappearing messages feature को-

1. अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
2. अब उस कॉन्टैक्ट को सर्च करें जिनके लिए फीचर एक्टिवेट करना है।
3. कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पर जाएं।
4. यहां नीचे दिए गए Disappearing messages ऑप्शन पर टैप करें।
5. फीचर ऑन करें और 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन में से कोई एक ऑप्शन चुनें।ऐसे बंद कर सकते हैं आप disappearing messages features को-

1. अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
2. अब उस कॉन्टैक्ट को सर्च करें जिनके लिए फीचर एक्टिवेट करना है।
3. कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पर जाएं।
4. यहां नीचे दिए गए Disappearing messages ऑप्शन पर टैप करें।
5. अब Off ऑप्शन सिलेक्ट करें। इस फीचर को आप अलग-अलग चैट के हिसाब से इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं। फीचर इनेबल करने के बाद आप जो भी मैसेज भेजेंगे वह खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे। अभी तक यूजर्स को सिर्फ 7 दिनों का ही ऑप्शन मिलता है। मगर अब  कंपनी ने दो नए ऑप्शन- 24 घंटे और 90 दिन भी जोड़ दिए हैं। इसके अलावा, व्हाट्सएप यूजर्स के पास अब सभी नई चैट के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहने का विकल्प शामिल होगा।

Share This Article
More from GadgetsMore posts in Gadgets »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *