पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार को चारा घोटाले के एक मामले में कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव सहित कुछ अन्य आरोपितों को सदेह हाजिर होने का आदेश दिया था।
कोर्ट के इस आदेश के बाद लालू प्रसाद सोमवार की शाम दिलली से पटना पहुंचे। यह मामला बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी का है। मामला 1996 से ही चल रहा है। इस मामले में कुल 28 लोगों पर आरोप हैं, जिनमें से करीब छह लोगों की मौत हो चुकी है। राजद सुप्रीमो इस मामले के मुख्य अभियुक्त हैं।
राजद सुप्रीमो विशेष सीबीआइ कोर्ट के न्यायाधीश प्रजेश कुमार के न्यायालय में सुबह 11 बजे पेश हुए। इस मामले की अगली तारीखवाई 30 नवंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में कोर्ट के सामने हाजिर होने के लिए वे एक दिन पहले ही अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना आ गए थे।
पटना में वे अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर ठहरे हुए हैं। इस दौरान राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने राबड़ी आवास जाकर उनसे मुलाकात की।
जानकारी हो कि राजद सुप्रीमो चारा घोटाले के एक मामले में पहले से ही सजायाफ्ता हैं। उन्हें स्वास्थ्य आधार पर आधी सजा पूर होने के बाद जमानत दी गई है। इस मामले में वे साढ़े तीन साल तक जेल में रहे हैं।
जानकारी हो कि लालू प्रसाद बिहार का मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुए चारा घोटाले के छह मामलों में फंसे हुए हैं। इनमें पांच मामले अब झारखंड में चले गए हैं, जबकि एक मामला पटना की सीबीआइ अदालत में चल रहा है।
रांची की सीबीआइ अदालत में भी डोरंडा ट्रेजरी से 139 रुपए की अवैध निकासी के मामले में भी सुनवाई लगातार चल रही है। डोरंडा ट्रेजरी मामले में भी इसी महीने की 29 तारीख को सुनवाई होनी है। इस मामले में अब जल्द ही फैसला आने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
Be First to Comment