Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : शराब के खिलाफ जिला पुलिस ने चलाया अभियान, सात अड्डों का खुलासा, 13 धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर और फिर समस्तीपुर में शराब से हो रहीं लोगों की मौतों के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। जिलेभर में पुलिस ने ताबड़तोड़ अभियान चलाया। जिले के सभी थानेदारों ने अपने-अपने इलाके में अहले सुबह पांच बजे से ही शराब के अड्डों पर छापेमारी शुरू कर दी।

इस दौरान शहर से लेकर गांवों तक बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का मामला सामने आया। पुलिस की छापेमारी में नकली शराब बनाने के सात अड्डे पकड़े गये। शाम पांच बजे तक 150 लीटर चुलाई देसी शराब जब्त की गई। इस दौरान 13 धंधेबाज भी पकड़े गए। एसएसपी ने बताया कि शराब के खिलाफ यह अभियान अगले तीन दिनों तक ताबड़तोड़ चलता रहेगा।

पुलिस के अनुसार, शहरी इलाके में नगर थाने की पुलिस ने पुरानी गुदरी में और सदर थाने की पुलिस ने सुस्ता माधोपुर में नकली शराब के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान 70 लीटर स्प्रीट से निर्मित शराब जब्त की गयी। दोनों थानों की पुलिस ने सात धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया।


इधर, कांटी थाने के शेरना गांव में धंधेबाज मो. मोकीम के ठिकाने पर नकली शराब बनाने का अड्डा ध्वस्त किया। यहां से 40 लीटर नकली शराब भी जब्त की गयी है। इस अड्डे से शराब बनाने के उपकरण और बर्तन भी बरामद किये गये हैं।

इधर, सकरा थाने के बरियारपुर में पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब बिक्री के दो अड्डों को ध्वस्त किया। पैगंबरपुर गांव से साल लीटर नकली शराब मिली और शराब बनाने वाले घोल को नष्ट किया गया। इसी थाने के रुपनपट्टी हाट चौक से चार बोतल विदेशी शराब के साथ सत्यजीत पासवान को गिरफ्तार किया गया।

इधर, उत्पाद विभाग की टीम ने देदौल बैगन चौक के पास देसी शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की। यहां से 30 लीटर देसी शराब जब्त की और 500 लीटर जावा तरल व 500 ग्राम यीस्ट नष्ट किया। पानापुर करियात ओपी के भेड़ियाही गांव में छापेमारी कर पुलिस ने शराब के धंधेबाज मनोरंजन कुमार और जीतेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया।

जानकारी हो कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के लिए एसएसपी ने शुक्रवार की रात थानेदारों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि अब शराब को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑपरेशन क्लीन चलाकर शराब के सभी ठिकानों को ध्वस्त करें। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।

अब पुलिस शराब सिंडिकेट चलाने वाले माफिया और उससे जुड़े धंधेबाजों की जमानत भी रद्द कराएगी। आईजी गणेश कुमार ने शराब के एक से अधिक कांडों के आरोपी धंधेबाजों पर सख्ती का निर्देश जारी किया है। इसके तहत सभी थानेदारों से शराब के एक से अधिक कांडों के आरोपियों की सूची मांगी गई है।

सकरा, अहियापुर, पारू, मनियारी, कांटी, मोतीपुर, सरैया और साहेबगंज थानेदारों को शीघ्र ही प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है। ये इलाका शराब बंदी से पूर्व से ही नकली शराब को लेकर काफी चर्चित रहे हं। आईजी ने बार-बार शराब कांडों में आरोपित होने वाले धंधेबाजों के जमानतदारों के नाम-पते का भी सत्यापन करने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने बताया कि जेल से छूटने के बाद फिर से धंधा शुरू करने वाले धंधेबाजों के जमानतदारों को भी उनका सहयोगी मानकर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *