पटना :बिहार के तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अभी जदयू और राजद के बीच टक्कर चल रही है। इधर, कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार ने फिर जीत हासिल कर ली है।
कुशेश्वस्थान में जदयू की जीत से राजद का मुसहर कार्ड फेल हो गया है। यहां से जदयू के अमन भूषण हजारी ने 12 हजार 698 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। उनको कुल 59,882 वोट मिले थे। जबकि, राजद के गणेश भारती को 47,184 वोट मिले।
इधर, रिजल्ट आने से पहले ही पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जदयू को जीत की बधाई दे दी थी। उन्होंने कहा था मांझी ही नैया पार लगाएगा। अब वे राजद के प्रति हमलावर भी हो चुके हैं।
जीत की घोषणा होते ही मांझी ने ट्वीट कर लालू और तेजस्वी को पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू की शानदार जीत सूबे के गरीबों की जीत है, विकास की जीत है, सुशासन की जीत है। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी सिर्फ मुसहर को टिकट देकर आप अब न तो उन्हें ठग सकते हैं न ही बरगला सकते हैं। अब तो आप लोगों के समझ आ गया होगा कि मुसहर किसके साथ हैं।
इधर, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा है कि कुछ लोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है। जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और शिवानंद तिवारी ने पार्टी को हराया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिता जी को कैंपेन में ले जाकर उन्हें भी हराने का काम किया गया है।
वहीं, तारापुर में लालू यादव के बनिया दांव से नीतीश कुमार को झटका लगने की आशंका है। हालांकि, यहां भी दोनों दलों के बीच वोट का अंतर काफी कम है। यहां 18वें राउंड तक की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह 513 वोट से आगे हैं, जबकि दोनों जगह कांग्रेस का बुरा हाल है।
इधर, दोनों सीटों पर कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर पार्टी के अंदर की नाराजगी सामने आने लगी है। पहले रुझान के बाद से ही पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में सन्नाटा पसरा है। पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि झा को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
Be First to Comment