छपरा : सारण जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कहीं स्वच्छता अभियान चलाया गया तो कहीं एकता दौड़ का आयोजन हुआ।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सारण एसपी संतोष कुमार ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया तो मशरक थाने में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए थाना परिसर में सफाई का कार्य करते हुए दौड़ का आयोजन किया।
सारण एसपी संतोष कुमार ने इस दौड़ की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सारण पुलिस ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इनमें दौड़ प्रतियोगिता, साफ-सफाई प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है।
सारण एसपी संतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
एसपी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरदार पटेल के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में भी याद किया जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल ने खंड खंड मे बटे देश को एकजुट करने का जो काम किया वह सदा याद रखा जाएगा।
Be First to Comment