मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के चिरैया प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन ढाका सिकरहना अनुमंडल में नामांकन के लिए काफी चहल-पहल दिखी।
चिरैया प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 42 को हॉट सीट माना जा रहा है, क्योंकि यहां पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और निवर्तमान जिला पार्षद की आमने सामने की लड़ाई है। इसी बीच जदयू नेत्री और पूर्व जिला पार्षद रहीं मंजू देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नामांकन के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मंजू देवी और जदयू के प्रदेश महासचिव रामपुकार सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग राजनीति को व्यवसाय बनाकर जिले में शोषण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शोषण के विरुद्ध हम लोगों ने वैसे शोषण करने वाले सत्ताधारी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति सामाजिक कार्य के लिए की जाती है। रंगदारी और व्यवसाय के लिए नहीं, लेकिन आज सत्ता में बैठे सताधारी राजनीति के बल पर रंगदारी और व्यवसाई दोनों चला रहे हैं।
Be First to Comment