Press "Enter" to skip to content

‘मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं…,’ सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका पर किया ए’सिड अटै’क ; तीन लोग बुरी तरह झु’लसे

पूर्वी चंपारण:  पूर्वी चंपारण में ए’सिड अटै’क की एक सनसनीखेज वा’रदात सामने आई है। यहां एक सिरफिरे आशिक ने घर में सो रहे एक परिवार के सभी सदस्यों पर ते’जाब से हम’ला कर दिया। इसमें पति-पत्नी समेत चार लोग ज’ख्मी हो गए। सभी घा’यलों का इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कर्नाटक शादी से इन्कार करने पर सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर फेंका तेजाब आरोपी  फरार - Man throws acid at married lover Karnataka

दरअसल , महेश भगत की नलजल की ठेकेदारी में शिला देवी का पति रमन पासवान जाता था। इस दौरान महेश का शिला से नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों के बीच बेपनाह प्यार हो गया। यह प्यार इस कदर परवान चढ़ा की बात शादी तक चली गई और दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी भी कर ली। मोतिहारी कोर्ट ने मैरिज पेपर भी बन गया। अब महेश शिला को अपने घर ले जाना चाहता था और इसी बात को लेकर हुए विवाद में एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि, महेश अपनी प्रेमिका शिला के पति रमन पासवान को कोर्ट मैरिज का पेपर दिखा कर उसके वापस ले जाना चाहता था। इस बात को लेकर सुबह – सवेरे दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान से शिला ने अपने पति का साथ दिया। आक्रोश में महेश भगत उस समय कहीं चला गया। उसके बाद देर रात जब रमन पासवान का पूरा परिवार खा -पीकर सो रहा था। उसी दौरान इस घटना के बाद शोर- गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और आनन-फानन में  इन लोगों को चकिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए सबको एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।

 

इधर, इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने कहा कि एसिड अटैक की घटना की पीपरा थाना इलाके में हुई है। इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पुलिस की टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *