गोपालगंज : शहर के सदर अस्पताल में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉक्टर योगेंद्र महतो ने पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र 20 बेड का बनाया गया है।
इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों को रखा जाता है। यहां पर 14 दिनों के लिए रखना अनिवार्य होता है। वही डॉक्टर की सलाह होती है कि उसके अंदर में उनका खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जाता है।
उन्होंने बताया कि यहां रखा गया कोई भी बच्चा यदि 14 दिनों में कुपोषण से मुक्त नहीं हो पाता है तो वैसे बच्चे को एक माह तक रखकर विशेष विशेष देखभाल की जाती है।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीपीसी, डीएम एंड ई, हॉस्पिटल मैनेजर सिद्धार्थ, मीडिया प्रभारी राजकरण गुप्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए थे।
Be First to Comment