छपरा नगर निगम में शुक्रवार को डिप्टी मेयर नागेंद्र राय के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। उप मेयर नागेंद्र राय की बच गई कुर्सी। 12 के मुकाबले 19 मतों से उन्होंने बाजी मार ली।
कलेक्ट्रेट के सभागार में शांत माहौल में हुई चर्चा के बाद प्रस्ताव के पक्ष में मात्र 12 वार्ड पार्षदों ने अपनी सहमति जताई, जबकि 19 पार्षद प्रस्ताव के विपक्ष में खड़े रहे। अपनी कुर्सी के बचने के बाद राहत की सांस लेते हुए उपमेयर ने कहा कि यह उनकी नहीं उनके समर्थक वार्ड पार्षदों की जीत है ।
बताते चलें कि छपरा नगर निगम में एक सदस्य के इस्तीफा देने के बाद कुल 44 पार्षद हैं। इनमें से 10 वार्ड पार्षद अनुपस्थित रहे और तीन वार्ड सदस्यों ने सदन की बैठक का बहिष्कार किया, जबकि तीन मत रद्द घोषित किये गये।
Be First to Comment