Press "Enter" to skip to content

मोतिहारी : शराब के नशे में धुत मिला चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस वाला

मोतिहारीं से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस वाला शराब के नशे में धुत मिला है। तस्वीर में देखिये लोग किस तरह से इस पुलिस वाले को धकेलते आगे की ओर ले जा रहे हैं।


आपको बता दें की बुधवार को चौथे चरण का पंचायत चुनाव हो रहा था। इसमें पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड के मतदान केंद्र संख्यया 213 पर विशेष कुमार नामक पुलिस कर्मी को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था।

चुनाव ड्यूटी में तैनात य पुलिसकर्मी खुद नशे में मदहोश था। पुलिस कर्मी के व्यवहारिक रवैये से स्थानीय लोगों ने भांप लिया कि इसने शराब पी रखी है। इसके बाद गांव वालों ने उसे मतदान केंद्र से हटाकर एक घर में बिठा दिया।

इसके बाद मामले की जानकारी मोतिहारीं एसपी को मिली। एसपी नवीनचंद्र झा मौके पर पहुंचे और उनके आदेश के बाद शराबी पुलिस वाले को हिरासत में लेकर शहर के सदर अस्पतला लाया गया, जहां जांच में पाया गया कि उसने शराब पी रखी है। इसके बाद उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।

इन सब के बीच आपको बतादें कि इस पुलिस वाले की ये कहानी सिर्फ आज की नहीं है, बल्कि पिछले दिनों हुए चुनाव की मतगणना केंद्र पर एक युवक को डंडे से मार कर उसका सिर फोड़ दिया था। हालांकि उस समय कार्रवाई उक्त युवक पर ही की गयी थी।

उस समय भी स्थानीय लोग इस पुलिस वाले पर शराब पीने का आरोप लगा रहे थे। उस वक्त की तस्वीर में भी आप देख सकते हैं कि क्या हो रहा था।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *