बगहा : बगहा-1 प्रखंड की 24 पंचायतों के लिए 20 अक्टूबर को चुनाव होना है। पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
इसको लेकर नगर के नरईपुर उच्च विद्यालय में चौथे चरण से जुड़े मतदान कर्मियों ने योगदान भी कर दिया है। बगहा एक प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड में 368 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि प्रखंड को 8 जोन व 49 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी जोन व सेक्टरों में पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण हो, इसके लिए लगातार क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसके अलावा में नरईपुर उच्च विद्यालय से ही मतदान कर्मियों को बूथों पर जाने के लिए मंगलवार को वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। पीसीसीपी मजिस्ट्रेट बगहा एक के एसएफसी गोदाम से ईवीएम का उठाव करेंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम जायेगा। इसे देखते हुए सभी प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हैं। इस पर भी प्रशासन की खासी नजर है। कहीं से भी कोई आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई करते हुए आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज होगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर कोविड के नियमों का भी अनुपालन हो, इसका प्रबंध किया गया है।
सोमवार को एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने नरईपूर उच्च विद्याल पहुंच कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Be First to Comment