दरभंगा : बिहार में दो विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव होना है। इसको लेकर जदयू, कांग्रेस और राजद अपनी-अपनी तरफ से जीत के दावे कर रहे हैं।
इन सबके बीच कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और कुशेश्वरस्थान के चुनाव प्रभारी शिवचन्द्र राम ने दावा किया कि इन दोनों सीटों पर राजद की स्थिति काफी बेहतर है। हमारी पार्टी दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है। इसके बावजूद लोग महंगाई , बेरोजगारी और गरीबी से परेशान हैं। लेकिन, इस पर सरकार कोई जबाब नहीं दे रही है। कुशेश्वरस्थान में बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी तरह का क्षतिपूर्ति अनुदान नही दिया गया।
इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश है। इसको लेकर लोगों ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रहे चुनाव में उनके प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है।
उन्होंने उपचुनाव में लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप यादव के कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के सवाल पर कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। यह सिर्फ नेतृत्व का मामला है। सारे लोग चाहे तेजस्वी हों या तेजप्रताप हों सभी राजद में ही हैं। कहीं कोई बात नहीं है ।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पटना वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि इन दिनों कई तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे लगातार डॉक्टर के संपर्क में हैं।
अगर डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी तो वह पटना आएंगे। कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चुनाव में भी उतरेंगे। अभी उनकी तबियत अच्छी नहीं है। ऐसे में जब तक वो स्वस्थ नहीं हो जाते और चिकित्सक की अनुमति नहीं मिलती, तब तक पटना नहीं लौटेंगे ।
Be First to Comment