बेगूसराय में बाइक सवार दो अपराधियों को पुलिस वाहन जांच के दौरान पुलिस द्वारा रोकना इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने एनएच पर बाइक से जा रहे दूसरे वर्दीधारी होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।
दरअसल तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर तेघड़ा थाना पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान दो बदमाश बाइक से जा रहे थे। उन्हें रोक कर पुलिस ने उनकी जांच की थी।
इस घटना से बदमाश पुलिस से इस कदर आक्रोशित हुए कि एक घंटे के बाद एनएच 28 पर बेगूसराय ट्रैफिक में तैनात होमगार्ड जवान अशोक यादव वर्दी में अपनी बाइक से तेघड़ा बैंक जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
गंभीर रूप से घायल होमगार्ड जवान की 10 अक्टूबर को इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार सुबह तेघड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव निवासी गोपाल कुमार और उसके रिश्तेदार मुजफ्फरपुर जिला निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो पिस्टल, 6 कारतूस, बाइक और 6 हजार रुपए बरामद किये है।
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सात अक्टूबर को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका था इससे दोनों बदमाश आक्रोशित थे और उन्होंने निहत्थे होमगार्ड जवान अशोक यादव को गोली मार दी थी, गिरफ्तार बदमाशों ने भी घटना में संलिप्तता स्वीकार की है।
एसपी ने बताया कि जिस हथियार से गोली मारी गई थी, वह भी बरामद की जा चुकी है। उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि बदमाश पुलिस से इस कदर आक्रोशित थे उसे जो भी पुलिस वाला मिलता उसकी वह हत्या कर देता।
Be First to Comment