वैशाली। गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में जलावन चुन रही एक महिला के साथ जबरदस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।
इस सम्बंध में पीड़िता के पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी पत्नी बासवारी से जलावन के लिये पत्ता चुन रही थी। इसी दौरान असतपुर मैभरा गांव निवासी संजीव कुमार ने उसे अकेली पाकर पटक दिया और जबरदस्ती करने लगा।
इस दौरान पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। हल्ला सुन जब वह कुछ ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुचा तो देखा कि संजीव नशे की हालत में है और मारपीट कर रहा है।
इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि करते हुय आरोपी को गिरफ्तार करने की भी बात कही है।
Be First to Comment