दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने भरा मंगलवार को बिरौल स्थित अनुमंडल कार्यालय में अपना पर्चा भरा। इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद थे। नामांकन के दौरान मंत्री संजय झा ने कहा हमारे उम्मीदवार की जीत पक्की है।
मंत्री ने कहा कि चुनाव मैदान में आने से पहले ही महागठबंधन का कुनबा बिखर चुका है। अमन भूषण हजारी के नामांकन में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। इस दौरान एनडीए के सभी दलों के नेताओं ने भाग लेकर अपनी एकजुटता का संदेश भी दिया।
नामांकन के बाद एक चुनावी सभा को भी सभी नेताओं ने संबोधित किया। इनमें बिहार सरकार के कई मंत्री सहित बीजेपी और जदयू के मंत्री भी शामिल हुए। हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, लोजपा के सांसद प्रिंस राज, भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर सहित बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, मदन सहनी, जीवेश मिश्रा, के अलावा कई विधायक और सांसद भी शामिल हुए ।
नामांकन पर्चा दाखिल के बाद अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए अमन भूषण हजारी ने कहा कि आम लोगों का आशीर्वाद उनके साथ है। इसके अलावा उन्हें पूरे एनडीए का भी समर्थन मिल रहा है। ऐसे में इनके सामने कोई मुकाबले में नहीं है ।
जदयू नेता सह केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा एनडीए एकजुट है। उन्होंने सभी लोगों ने वोट देकर अमन भूषण हजारी को जिताने की अपील की। उन्होंने बिहार को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए नीतीश कुमार की तारीफ भी की ।
मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि आज केनामांकन में लोगो का उत्साह देख कर ही लगता है कि अमन भूषण हजारी की ऐतिहासिक जीत पक्की है। विपक्ष पर चुटकी लेते हुते कहा कि चुनाव से पहले ही महागठबंधन पूरा कुनबा बिखरने लगा है। कांग्रेस और राजद का हाल सभी को पता है।
हालांकि, उन्होंने यह जरूर माना कि कुशेश्वरस्थान का इलाका जलजमाव के कारण पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में यह समस्या भी दूर हो जाएगी। खुद मुख्यमंत्री ने इलाके का भ्रमण कर जल संसाधन विभाग को इस ओर काम करने को कई आदेश दिए हैं।
Be First to Comment