गोपालगंज में गुरुवार को पांचवें चरण में हथुआ प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ लगी रही। हथुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गुरुवार को हथुआ प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 278 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिले के हथुआ प्रखंड में पांचवे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने का काम आज से शुरू हुआ है।
विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ उमड़ी रही।
इस दौरान भारी भीड़ के कारण पुलिस को कई बार कड़े तेवर भी दिखाने पड़े। इसके बाद भी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हथुआ प्रखंड में गुरुवार को विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए कुल 278 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि हथुआ प्रखंड में गुरुवार को नामांकन के पहले दिन विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के लिए 22, ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए 19, बीडीसी सदस्य पद के लिए 31 अभ्यर्थियों समेत कुल 278 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
Be First to Comment