छपरा : पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार को घमासान में बदल गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठियां भांजी गई। मारपीट के इस विवाद में तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
इधर, मारपीट की घटना का वीडियो हुआ वायरल हो गया है। इसमें दोनों पक्षो के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे दिख रहे हैं। वे एक दूसरे पर जमकर बांस-डंडों से वार कर रहे हैं।
घटना गड़खा थाना के सलहा गांव की है, जहां दो परिवारों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और लोग दो गुट में बंट गए। इसके बाद तो पूरा गांव ही रणक्षेत्र में बदल गया।
घायलों में नूर हसन खान, अबुल हसन, नबी हसन आजाद शामिल है। सभी का इलाज गड़खा सीएससी में किया गया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में सलहा निवासी अमीर हसन की पत्नी कौशर जहां ने गड़खा थाने में गांव के ही निवासी सब इन्सपेक्टर अजहर खान पर अपने परिजनों के साथ अपनी सर्विस रिवाल्वर के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मारपीट के दोरान गले से 25 हजार की सोने की चेन छीन लेने और कपड़े फाड़ देने का भी आरोप लगाया गया है। उन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंप दिया।
Be First to Comment