पटना : बिहार में दलितों पर हो रहे हमलों को लेकर प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रॉक्शन फिल्म बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी यह फिल्म दलितों पर हो रहे जुल्म को फिल्म के माध्यम से समाज के सामने लाएगी।
रॉक्शन ने राजधानी पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में दलितों पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाता। वे न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। लेकिन, कोई उनकी सुनने वाला नहीं।
रॉक्शन ने कहा कि वैशाली के पातेपुर में संजीत राय की हत्या होती है। मामले की प्राथमिकी भी दर्ज की जाती है, लेकिन अभियुक्तों को नहीं पकड़ा जाता। मौके पर मौजूद संजीत राय के माता-पिता को दिखाते हुए कहा कि अब ये मां-बाप किसके सहारे जियेंगे।
उन्होंने कहा कि अब इन मामलों के खिलाफ फिल्म बनाकर समाज की आंखें खोलने का काम करेंगे, ताकि पीड़ितों में न्याय मिलने की उम्मीद जगे और उन्हें न्याय मिल सके।
Be First to Comment