केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 4 साल 6 महीने 15 दिन बाद फाइनल क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि आत्महत्या के लिए सुशांत को उकसाने का कोई सुबूत नहीं मिला है।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमय तरीके से मृत पाये गये थे। मीडिया और विपक्षी दलों के दबाव की वजह से इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपा गया। अब सीबीआई की आखिरी रिपोर्ट में मौत की असल वजह आत्महत्या ही बतायी गयी है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती को 27 दिन जेल में रहना पड़ा था।

सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही 8 जून, 2020 को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत मुंबई के मालाड स्थित बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। ये दोनों ही मौत संदिग्ध मानी गयी थीं




Be First to Comment