मोतिहारी : यूपी के साथ बिहार में भी बच्चो में होने वाले वायरल फीवर ने दस्तक दे दी है। लेकिन पूर्वी चंपारण जिले कि स्थति अभी सामान्य है। किसी को पैनिक होने कि जरूरत नहीं है। ऐसा कहना है मोतिहारी सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक विजय झा का ।
दरअसल आज विभिन्न मिडिया पिलेटफार्म पर ये खबर सामने आई की वायरल फीवर को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में भी स्थति खराब हो रही है। जिले के सदर अस्पताल में दर्जनों बच्चे जो वायरल फीवर से ग्रसित हैं और उन्हें अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
इस मामले को लेकर जब हमारे रिपोर्टर मामले की जानकारी लेने पहुचे तो वार्ड के लगभग सभी बेड खाली पड़े थे । कुछ एक बच्चे भर्ती भी थे तो वे कुछ अन्य बीमारी से ग्रसित थे । तस्वीर आपके सामने है।
इस मामले पर सदर अस्पताल के प्रबंधक विजय झा ने साफ शब्दो में बयान दिया कि जिले के लोगो को किसी प्रकार से पैनिक होने कि जरूरत नहीं है ।
अभी पूरी तरह से सभी बेड खाली हैं। हालांकि कुछ बच्चे हाई फीवर की वजह से आए थे, जिन्हें ठीक कर वापस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन वैसी विकट परिस्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है ।
Be First to Comment