Press "Enter" to skip to content

बगहा : एसएसबी जवान की तलाश में ऑपरेशन जारी

बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में लापता एसएसबी जवान की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार को भी जारी रहा। जवान की तलाश में कई टीमों को नदी के पास अलग-अलग जगह पर लगाया गया है।

अब तक एसएसबी 65वी वाहिनी में तैनात जवान मोहम्मद असलम के नहीं मिलने से उनकी नदी के पानी में डूबने से मौत की आशंका भी अब गहराती जा रही है। होने की सम्भावना बन गई है। लेकिन, इसके बाद भी जवान की तलाश में पुलिस और एसएसबी के लोग लगे हुए हैं।

जानकारी हो कि मोहम्मद असलम अपने छह साथियों के साथ कमरछिनवा बीओपी से हाथीनाला जा रहे थे। इसी दौरान नदी की तेज धारा में उनका पांव फिसल गया। इस कारण वह नदी की धार में गुम हो गए।

इस घटना की जानकारी जैसे ही एसएसबी हेड क्वार्टर में पहुंची अफरातफरी का माहौल बन गया। जवान को खोजने के लिए एसएसबी के कई सैनिक घटनास्थल व आसपास निरीक्षण कर रहे हैं ।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *