ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट गुरुवार को भक्तों के लिए खोल दिया गया। अब भक्त सामान दिनों के तरह ‘ बाबा भोलेनाथ ’ का दर्शन और पूजा अर्चना कर सकेंगे।
पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पट खुलते ही ‘ हर-हर महादेव ’ ‘ ऊॅ नम: शिवाय ’ से शिवालय गुंजता रहा। लेकिन हर हाल में भक्तों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
बारिश का मौसम रहने के बावजूद आज लगभग 1200 भक्तों ने मंदिर में आकर बाबा का पूजा अर्चना की।
मंदिर खुलने से फूल माला एवं प्रसाद बेचने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। अब मंदी का दौर समाप्त होगा। कारोबार में उफान आयेगा। फूल बेचने वाले अनुराग मलाकार ने बताया कि आज पट खुलने से फूल-माला की बिक्री अच्छी हुई है। भक्तों की भीड़ लगी रही।
विदित हो कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने 5 अप्रैल को आम भक्तों के प्रवेश एवं पूजा अर्चना करने पर रोक लगा दी थी। बिहार में कोरोना महामारी घटने के बाद सरकार ने अनलॉक-6 में ढिलई की घोषण की।
धार्मिक स्थलों पर आमलोगों को पूजा अर्चना करने की छूट दी गयी। लेकिन इसमें भक्तों के लिए कोरोना गाइड लाइन भी जारी किया गया है। भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने से पहले मास्क लगाना होगा। वहीं दो गज की दूरी बनाये रखना होगा।
बाबा गरीबनाथ मंदिर के पूजारी विनय पाठक ने बताया कि 5 अप्रैल से मंदिर का पट आम भक्तों के लिए बंद था। गुरुवार को चार बजे प्रात:काल में मंदिर में पूजा अर्चना केलिए खोल दिया गया। दोपहर बारह बजे के बाद मंदिर का पट बंद हो गया। दोपहर दो बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक मंदिर का द्वार खुला रहेगा। जहां भक्त पूजा अर्चना कर सकेंगे।
आज दोपहर तक लगभग 1200 भक्तों ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में आकर पूजा अर्चना की। इसमें ज्यादातर लोकल ही भक्त थे। बारिश रहने के कारण बाहर के भक्त नहीं आ सके। श्री पाठक ने भक्तों से अपील की है कि मंदिर में आने से पहले मास्क जरूर पहने और दो गज की दूरी बनाये रखे।
Be First to Comment