Press "Enter" to skip to content

वैशाली : संदग्धि परस्थितियिों में दो की मौ’त, पांच बीमार

वैशाली के जुड़ावनपुर थाना के चकसिंगार गांव के वार्ड नंबर-6 दलित बस्ती में दो लोगों की संदग्धि परस्थितियों में मौ’त हो गई। जबकि पांच लोग बीमार है। इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप है।

ग्रामीणों का कहना है कि जहरी’ली शरा’ब पीने से मौ’त हुई है। पुलिस प्रशासन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। घटना पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की है।

बताया जा रहा है कि जह’रीली शराब पीने के मामले में 2 लोगों को राघोपुर पीएससी में इलाज कराने के लिए लाया गया था, जिसके बाद दोनों को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच भेजा गया है। वही अन्य 3 लोगों का इलाज पटना के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

मृ’तक की पहचान 30 वर्षीय युवक जितेंद्र राम और 28 वर्षीय युवक शिव कुमार राम के रूप में हुई है जबकि बीमार लोगों में शिवजी पासवान, दिनेश राम, उदयराम और विजय राम के अलावा एक अन्य युवक शामिल हैं।

राघोपुर पीएससी में इलाज के बाद गंभीर अवस्था में जिन्हें पीएमसीएच भेजा गया है उनका नाम उदय राम और शिवजी पासवान बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते शाम दलित बस्ती स्थित नवसृजित प्राथमिक वद्यिालय परिसर में मछली और दा’रू की पार्टी हुई थी। जिसमें 10 लोग शामिल हुए थे। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीण ग्रामीण ललिता देवी व राजमहली देवी का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में इस इलाके में श’राब का धंधा चल रहा है और शिकायत करने पर धमकियां दी जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी अभी मौ’त के कारणों के संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *