Press "Enter" to skip to content

वैशाली से अपहृत लड़की मिली, एक गिरफ्तार

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने खोज निकाला। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार बीते 15 अगस्त का नाबालिग लड़की को शादी करने की नियत से जबर्दस्ती अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में परिजनों ने गोरौल थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी।

एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि उसकी नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। मामले के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बड़े नाटकीय ढंग से उसे थाना क्षेत्र के ही मकदूमपुर गांव से खोज निकाला।

इस दौरान अपहरणकर्ता कुंदन कुमार को गिरफ्तार भी किया। अनुसंधानकर्ता ने बताया कि बरामद लड़की को न्यायालय में उपस्थित कराया गया है। न्यायालय के समक्ष पीड़िता ने कुछ लोगो द्वारा अपहरण कर लेने की बात बताई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *