मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना पर पहला फैसला केंद्र सरकार का होगा। इसके बाद ही राज्य सरकार इस पर कोई फैसला करेगी।
सीएम शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पटना लौटने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में अब धीरे-धीरे जल स्तर नीचे आ रहा है। इससे स्थिति भी अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
सीएम ने कहा कि कल वे प्रधानमंत्री से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बात करने के लिए दिल्ली रवाना होंगे। प्रधानमंत्री से उनकी 23 अगस्त को मुलाकात होनी है। उनके साथ सभी दलों के 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेगा।
प्रधानमंत्री से मिलने वाले नेताओं की लिस्ट में से भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम के नाम गायब होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कि बीजेपी की तरफ से जनक राम का नाम कल प्रस्तावित किया गया है।
इसकी जानकारी कल लिस्ट में दी गई थी। उन्होंने कहा की जातीय जनगणना कराने पर पहले केंद्र सरकार फैसला लेगी। उसके बाद ही राज्य सरकार इस पर अपनी प्रतिक्रिया देगी.
Be First to Comment