Press "Enter" to skip to content

वैशाली में जलजमाव से परेशान लोगों ने अंचल कार्यालय को घेरा

गोरौल (वैशाली)। अत्यधिक बारिश के पानी से परेशान गोरौल की भगवानपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार, पांच और आठ के दर्जनों लोगों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंच कर अंचल कार्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भवेश झा, विवेकानंद झा ने बताया कि हमलोगों के घर मे एक महीने से पानी घुसा हुआ है। जरूरी सामान भी खरीदने में परेशानी हो रही है।

मवेशी भी भूखे मर रहे हैं। चारा का कोई व्यवस्था नही है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बड़े बड़े सांप और बिच्छू घर मे घुस रहे हैं।

पहले बारिश का पानी गोरौल चौर में पुलिया के माध्यम से गिर जाता था। उस पुलिया को दर्जनों लोगो ने बंद कर रखा है। इतना ही नही हर जगह सरकरीं जमीन पर मिट्टी भरकर घर बना लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुल-पुलिया में भी मिट्टी भरकर उन्हें बंद कर दिया गया है। जब हम ग्रामीण उसे खोलने के लिये जाते है तो अतिक्रमणकारी झंझट करने पर उतारू हो जाते है।

इससे पानी का निकास पूर्णत बाधित हो गया है। नहर को भी लोगों ने घेर दिया है। इससे पूर्व भी अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया था लेकिन कोई कारवाई नही हुई।

हालांकि इस सभी वार्डो को नगर पंचायत में ले लिया गया है।फिर भी कोई सुविधा नही दी जा रही है। कई लोग बीमार भी हैं, उन्हें अस्पताल ले जाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बीमार लोगो का इलाज भी बाधित है। जब सरकारी स्तर से कोई करवाई नही की गई है तो बाध्य होकर घेराव करना पर रहा है। हालांकि समस्या का त्वरित समाधान करने का आश्वासन अंचलाधिकारी से मिलने के बाद घेराव कर रहे लोग तुरंत वापस लौट गये।

घेराव करने बालो में अनुज कुमार झा,कमलेश रंजन, शिवम कुमार उर्फ गोलू, मिथिलेश कुमार, अंशु कुमार ,आदर्श कश्यप, ऋषि कुमार, सतीश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल ने बताया कि टोले का निरीक्षण स्वयं करेंगे और जल निकासी की व्यवस्था भी करायी जाएगी। अगर किसी ने पुलिया को बंद कर रखा है तो उसके ऊपर कानूनी करवाई करते हुए उसे खोलवा दिया जायेगा।

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भी जल जमाव से हो रही परेशानी से अवगत कराने एवं उसका निराकरण करने से सम्बंधित पत्र भेजा जा रहा है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from VAISHALIMore posts in VAISHALI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *