सुपौल शहर के सदर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक शिव हॉस्पिटल में तीन दिन से इलाजरत महिला की बुधवार को तबियत बिगड़ गई। इसके बाद क्लिनिक के डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार, रेफर होने के बाद दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही भपटियाही के पास देर शाम महिला की मौत हो गयी। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इसके बाद देर रात परिजनों ने निजी क्लिनिक पर पहुंच जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज लोगों को इस आश्वासन के बाद कि दोषी के विरुद्ध समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि क्लिनिक के डॉक्टर रमेश कुमार की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है। बताया गया कि इलक्ज के दौरान डॉक्टर 60 हजार रुपये भी ले लिए और मरीज की मौत भी हो गई। जिसके चलते परिजनों में काफी आक्रोश है।
Be First to Comment